Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

बीएसए सर ने किया औचक निरीक्षण: एक हेडमास्टर निलंबित, 33 शिक्षकों का रोका गया वेतन

बीएसए सर ने किया औचक निरीक्षण: एक हेडमास्टर निलंबित, 33 शिक्षकों का रोका गया वेतन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3

वाराणसी: बीएसए ने गुरुवार को हरहुआ ब्लॉक के काजीसराय प्राथमिक विद्यालय और यूपीएस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गड़बड़ियों पर प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के साथ पांच शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। निपुण भारत अभियान की सही सूचना न देने पर 33 हेड मास्टरों का फरवरी का वेतन रोकने के आदेश दिए।

Teachers suspended

बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने गुरुवार की सुबह उच्च प्राथमिक विद्यालय काजी सराय का निरीक्षण किया।

विद्यालय के किसी कमरे की खिड़की पर पल्ले नहीं लगे थे। कंपोजिट ग्रांट में गड़बड़ी मिली और हेड मास्टर ने बच्चों में किताबें और कार्य पुस्तिकाएं वितरित नहीं की थीं। इस पर हेड मास्टर ऊषा सिंह को निलंबित कर दिया। शिक्षण छोड़कर मैदान में धूप का आनंद ले रही शिक्षिका को बीएसए ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी और अनुदेशक सुमन गुप्ता को संविदा समाप्ति की नोटिस दी गई। प्राथमिक विद्यालय काजीसराय में काम छोड़ एक साथ चाय पी रहीं चार शिक्षिकाओं को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी।

Back to top button
%d bloggers like this: