Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

यूपी में लागू होगा नीदरलैंड का अर्ली वार्निंग सिस्टम, बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ शैक्षिक भ्रमण पर जाएगी टीम

यूपी में लागू होगा नीदरलैंड का अर्ली वार्निंग सिस्टम, बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ शैक्षिक भ्रमण पर जाएगी टीम

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3

खनऊ, राज्य ब्यूरो: आउट ऑफ स्कूल बच्चों का परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने और जो बच्चे स्कूल आ रहे हैं वह कम से कम अनुपस्थित रहें इसके लिए नीदरलैंड का अर्ली वार्निंग सिस्टम यूपी में भी लागू किया जाएगा।

Neederland early warning centre

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम शैक्षिक भ्रमण पर नीदरलैंड जाएगी। इस टीम में शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ पुरस्कार विजेता शिक्षकों को भेजा जा रहा है। ताकि वह वहां के शिक्षा मॉडल में किए जा रहे नव प्रयोगों को यहां भी लागू करा सकें।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि नीदरलैंड में अर्ली वार्निंग सिस्टम के माध्यम से आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। 40 दिन तक अगर कोई बच्चा अनुपस्थित होता है तो तुरंत उसकी ट्रैकिंग शुरू कर दी जाती है।

अभिभावकों से मिलने शिक्षकों की टीम जाती है और उनसे बातचीत कर उन्हें बच्चे को दोबारा स्कूल भेजने के लिए राजी करती है। अनुपस्थित बच्चों का मैसेज अलर्ट शिक्षकों व अभिभावकों के पास आता है। अभी आउट ऑफ स्कूल के साथ-साथ परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे 1.91 लाख बच्चों में से तमाम ऐसे हैं, जो नियमित स्कूल नहीं आते। उन्हें भी नीदरलैंड के माडल के द्वारा स्कूलों में कम से कम अनुपस्थित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मंत्री के साथ नीदरलैंड जा रही टीम में राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक देवरिया के खुर्शीद आलम, बाराबंकी के दिनेश कुमार वर्मा, उन्नाव के स्नेहिल पांडेय व बहराइच के आंचल पांडेय शामिल हैं। वहीं अधिकारियों में संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संयुक्त निदेशक पवन कुमार सचान, स्टेट हेड ऑफ क्वालिटी एजुकेशन आनंद कुमार पांडेय, स्टेट हेड ऑफ कम्युनिटी मोबिलाइजेशन माधव जी तिवारी, सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी, गौतमबुद्ध नगर की बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ऐश्वर्या लक्ष्मी जायसवाल व बाराबंकी के निन्दूरा ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading