घर-घर तक पहुंचेगी बेसिक स्कूलों की डॉक्योमेंट्री

घर-घर तक पहुंचेगी बेसिक स्कूलों की डॉक्योमेंट्री
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शासन स्तर से भेजी गई एलईडी वैन गांवों में बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग की नींव को मजबूत कर रही है। बच्चों के लिए स्कूलों में क्या-क्या योजनाएं चला रखी हैं इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है।

Basic education department documentry
जिले के अंतिम गांव और अंतिम स्कूल तक यह वैन पहुंचेगी। बीएसए स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बीईओ द्वारा इसकी रिपोर्ट ब्लॉकवार भेजी जा रही हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शासन ने विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं। इसमें आरटीई एक्ट के तहत निशुल्क शिक्षा, डीबीटी राशि, निशुल्क किताब वितरण व मिड डे मील सहित योजनाओं से बच्चों को लाभान्विंत किया जा रहा है। योजनाओं को बच्चों के अलावा अभिभावकों को अवगत कराने के लिए शासन द्वारा एलईडी वैन भेजी गई है, जिसे गांव-गांव तक पहुंचाकर योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है।
बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के अंतिम गांव से लेकर अंतिम बेसिक स्कूल तक यह एलईडी वैन जाएगी और प्रतिदिन बच्चों एवं उनके अभिभावकों को लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उददेश्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। जिले के सभी परिषदीय स्कूलों और गांव-गांव में वैन को भेजा जा रहा है। बीईओ की निगरानी में यह कार्य हो रहा है।
You must log in to post a comment.