Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

पीएमश्री योजना में माध्यमिक के दो और परिषदीय 19 स्कूल चयनित

पीएमश्री योजना में माध्यमिक के दो और परिषदीय 19 स्कूल चयनित

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3

जिलेभर के 21 स्कूल-कालेजों को पीएम श्री योजना में चयनित किया गया है। इसके तहत स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। पढ़ने-पढ़ाने का तरीका भी बदलेगा, जिसका सीधा फायदा बच्चों को प्राप्त होगा।

PM SHREE YOJNA

डीआईओएस और बीएसए को चयनित स्कूलों की सूची प्राप्त हो गई है।

केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना में देश के मौजूदा स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में योजना पांच साल के लिए 2027 तक लागू रहेगी। पीएम श्री योजना से स्कूल-कालेजों में पढ़़ने वाले बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा मिल सकेगी, जिससे उनकी बुनियाद ज्यादा मजबूत होगी। जनपद के कुल 21 स्कूल-कालेजों को पीएमश्री योजना में चयनित किया गया है, जिसमें दो कालेज माध्यमिक और शेष 19 बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल शामिल हैं।

पीएम श्री योजना में चयनित स्कूलों में राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत, ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत, कंपोजिट स्कूल बरहा, कंपोजिट स्कूल बिथरा, कंपोजिट स्कूल खासपुर, कंपोजिट स्कूल बमरौली, कंपोजिट स्कूल अखोली, कंपोजिट स्कूल गौनेरीवदी, कंपोजिट स्कूल गिधौर, कंपोजिट स्कूल सखौला, प्राथमिक विद्यालय बिलसंडा नंबर एक, प्राथमिक विद्यालय हबीबुल्ला खान द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय रोहनिया, दुबे प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर एक, प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर नंबर दो, प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर गोरिया, प्राथमिक विद्यालय खजुरिया पचपेड़ा, प्राथमिक विद्यालय पसिगवां, प्राथमिक विद्यालय रम्भोझा आदि शामिल हैं। इन स्कूलों की सूची डीआईओएस और बीएसए को प्राप्त हो चुकी है। अभी योजना क्रियान्वयन के बारे में कोई पत्र नहीं आया है। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि जीजीआईसी और ड्रमंड कालेज पीएमश्री योजना में चयनित किए गए हैं। अभी सूची मिली है।

Back to top button
%d bloggers like this: