प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय विकास योजना के निर्माण के
सम्बन्ध में।
प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय विकास योजना के निर्माण के संबंध में
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3
समस्त BSA/जिला समन्वयक (सामु0सह0/प्रभारी) कृपया ध्यान दें
कृपया राज्य परियोजना निदेशक महोदय के पत्र संख्या सामु0सह0-SMC-SDP/11512/2022-23 लखनऊ दिनांक 16/02/2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में “विद्यालय विकास योजना” का निर्माण किया जाना है। अतः समस्त जनपद संलग्न पत्र में उल्लिखत विद्यालय विकास योजना निर्मित करने की प्रक्रिया एवं वित्तीय प्रावधानों आदि निर्देशों का अनुपालन करते हुए संलग्न विद्यालय विकास योजना प्रारूप पर विद्यालय स्तर से निर्मित करवाए तथा बी.ई.ओ. स्तर से समीक्षा व प्रति हस्ताक्षर कर ससमय प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से
राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश
विद्यालय विकास योजना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

School devlopement plan





You must log in to post a comment.