मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन कर मनचाहे स्कूल में तैनाती पा सकेंगे शिक्षक

मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन कर मनचाहे स्कूल में तैनाती पा सकेंगे शिक्षक
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3
जिले में कई वर्षों से दूसरे ब्लाक में ट्रांसफर की बाट जोह रहे शिक्षकों को शासन ने सौगात दी है। 20 फरवरी से शिक्षक ट्रांसफर के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। टांसफर के साथ शिक्षकों का समायोजन भी होगा।
इसमें 30 अप्रैल वर्ष 2022 की छात्र संख्या को आधार माना जाएगा। समायोजन में सरप्लस शिक्षकों को बाहर निकाला जाएगा और इन्हें उन स्कूलों में तैनात किया जाएगा। जहां छात्र संख्या ज्यादा है और शिक्षक कम हैं।

Transfer Posting by manav sampada portal
समायोजन को लेकर ऐसे शिक्षकों को डर सता रहा है जो कई वर्षों से एक ही स्कूल में जमे हुए हैं। आदेश जारी होने के बाद विभाग जिले के सभी स्कूलों की छात्र संख्या जुटाने में जुट गया है। इन दिनों जिले के प्राथमिक
उच्च प्राथमिक स्कूलों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं संख्या दो लाख से अधिक है। अब बड़ी संख्या में सरप्लस शिक्षक निकलेंगे। समायोजन को लेकर शिक्षकों को स्कूलों से हटने का डर सता रहा है। इन शिक्षकों को हटाकर अब ग्रामीण क्षेत्र के दूर के स्कूलों में भेजा जाएगा। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि शासन का निर्देश प्राप्त हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी देकर आवेदन कराए जाएंगे।
25 जून तक समायोजन
संभल। शासन द्वारा आदेश जारी हो गया है। 20 फरवरी से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह 25 जून तक चलेगी। आवेदन के बाद शिक्षकों द्वारा लागिन कर मानव संपदा पोर्टल का विवरण देखा जाना व विवरण में कोई त्रुटि होने पर पोर्टल पर ही 27 पफरवरी तक आपत्ति देंगे। 14 मार्च तक त्रुटियों को ठीक करने के बाद 20 मार्च तक सरप्लस शिक्षकों व एकल स्कूलों की जारी होगी। 21 से 26 मार्च तक आनलाइन विकल्प भरे जाएंगे। अन्य प्रक्रियाएं 25 जून तक रहेंगी।
You must log in to post a comment.