Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगा होली गिफ्ट, 7560 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगा होली गिफ्ट, 7560 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Related Articles

https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3

Holi Gift 2023: देश के लगभग 48 लाख कर्मचारी व र 64 लाख पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार केन्द्रीय कर्मियों को होली पर तोहफा (Holi gift)देने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है होली से पहले ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत तक बढ़ाने (DA Hike)की बात चल रही है.

DA HIKE IN MARCH

आपको बता दें कि फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दिया जाता है. जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जाना तय है. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है.

7560 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी
विभागीय सूत्रों का दावा है कि होली से पहले ही महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक इजाफा किया जाएगा. डीए में 4 फीसदी का इजाफा होता है तो 18 हजार रुपये के मूल वेतन वाले कर्मचारी की सैलरी में 720 इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि 38 फीसदी से महंगाई भत्ता 6840 रुपये बनता है जो 42 फीसदी के हिसाबसे 7560 रुपये हो जाएगा. बेसिक सैलरी के हिसाब से ही महंगाई भत्ता कैल्कुलेट किया जाता है.

महंगाई देखकर की जाती है बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक डीए में इजाफा मौजूदा महंगाई के आधार पर किया जाता है. आपको बता दें कि जनवरी 2023 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर 6.52 फीसदी काउंट की गई थी. रूरल की अगर बात करें तो यह 6.85 शहरी श्रेत्रों में यह 6 फीसदी रही. आपको बता दें कि RBI का लक्ष्य महंगाई को 2-6 फीसदी के अंतर्गत होता है.

दीवाली से पहले बढ़ा था डीए
आपको बता दें कि इससे पहले डीए में दिवाली से पहले इजाफा किया गया था. जिसमें महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी किया गया था. लेकिन तब से अभी तक महंगाई में कुछ इजाफा जरूर काउंट किया गया है. लेकिन अभी महंगाई भत्ते में इजाफा नहीं हुआ है. सूत्रों का दावा है कि होली से पहले सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में इजाफा करने की खुशखबरी दे सकती है..

HIGHLIGHTS

  • 2022 में दिवाली से पहले बढ़ाया गया था डीए, 4 प्रतिशत हुआ था इजाफा
  • 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों 64 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ
  • होली से पहले खाते में क्रेडिट हो सकती है बढ़ी हुई सैलरी

Back to top button
%d bloggers like this: