Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

प्रदेश की हर डायट में बनेंगी ICT लैब, बजट मंजूर

प्रदेश की हर डायट में बनेंगी ICT लैब, बजट मंजूर 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

लखनऊ। प्रदेश के सभी 70 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब बनेगी। इससे डीएलएड प्रशिक्षुओं को अत्याधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डायट के काम भी ऑनलाइन और अपग्रेड तरीके से हो सकेंगे। इसके लिए बजट मंजूर कर दिया गया है।

ICT LAB IN DIET

प्रत्येक डायट में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 26-26 लाख रुपये दिए गए हैं। इन लैब में 30-30 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। लैब के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी। 

एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि आईसीटी लैब के माध्यम से। डायट के सभी काम और प्रशिक्षण ऑनलाइन हो जाएंगे। अभी छोटे-छोटे कामों के लिए उन्हें काफी दिक्कत होती है। इसीलिए डायट को भी तकनीकी रूप से समृद्ध किया जा रहा है। 

लैब में अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर की सुविधा वाले कंप्यूटर लगने से यहां से ऑनलाइन प्रशिक्षण से लेकर पठन-पाठन का काम आसान होगा। साथ ही प्रशिक्षण आदि की ऑनलाइन निगरानी भी हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading