यूपी में दो दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, कई जिले के डीएम बदले, देखें

यूपी में दो दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, कई जिले के डीएम बदले, देखें
शासन स्तर पर कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व विशेष सचिव इधर से उधर
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3
पूर्वाचल के कई जिलों के डीएम बदले गए, अनिल पाठक निदेशक सूडा बने
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अनिल पाठक सहित करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारी, कई जिलों के डीएम और नगर आयुक्त शामिल हैं। हालांकि, सरकार ने तबादला सूची जारी नहीं की है। तबादला आदेश रात में संबंधित अधिकारियों को प्राप्त कराने के बाद सूची बुधवार सुबह जारी होने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति व अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति से लौटे कई आईएएस अधिकारी नई तैनाती का इंतजार कर रहे थे। इसी तरह एक अपर मुख्य सचिव को लेकर लंबे समय से शिकायतों की चर्चा थी। प्रतीक्षारत अधिकारियों को नई तैनाती दे दी गई है। मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अनिल पाठक को निदेशक सूडा व बनाए जाने की चर्चा है। कई विभागों में विशेष सचिव की तैनाती हुई है। एक जिले के डीएम के आचरण- व्यवहार से जुड़े किस्से चर्चा का विषय बने हुए थे। इस डीएम के साथ पूर्वांचल के कई जिलों के डीएम बदले जाने की चर्चा है।
You must log in to post a comment.