IIT Experts बेसिक के शिक्षकों को बता रहे गणित-विज्ञान पढ़ाने का रोचक तरीका, आप भी समझें

IIT Experts बेसिक के शिक्षकों को बता रहे गणित-विज्ञान पढ़ाने का रोचक तरीका, आप भी समझें
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आए हुए शिक्षकों को अहमदाबाद आईआईटी (Ahmedabad IIT Expert) से आए हुए एक्सपर्ट ट्रेंनिंग दे रहे हैं, जिससे शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को बेहतर शिक्षा दे सकेंगे.
प्रयागराजः राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुजरात के अहमदाबाद आईआईटी से आए एक्सपर्ट ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों को गणित और विज्ञान विषय को रोचक ढंग से पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस ट्रेनिंग के बाद शिक्षक अपने-अपने जिलों में जाकर दूसरे टीचर्स को भी पढ़ाने का तरीका बताएंगे.
आईआईटी के एक्सपर्ट्स शिक्षक शिक्षिकाओं को दे रहे हैं पढ़ाने की ट्रेनिंग.

Math science training
संगम नगरी में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को आईआईटी के एक्सपर्ट की ओर से ट्रेनिंग दी जा रही है. इस कार्यक्रम के जरिये प्रदेश के बच्चों को गणित विज्ञान सीखने के लिए एक नई तकनीक भी मिलेगी. जिससे छात्रों को रटने की आदत कम होगी. साथ ही बच्चों के अंदर खोजी प्रवृत्ति बढ़ेगी. जिससे बच्चे गणित और विज्ञान विषय के प्रति ज्यादा जिज्ञासु होंगे.
छात्रों को बताएं गणित और विज्ञान का महत्व- अहमदाबाद आईआईटी के एक्सपर्ट ने प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत में शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें गणित और विज्ञान के जीवन में महत्व को बताया और समझाया. उन्हें यह बताया गया कि हर व्यक्ति के जीवन में गणित एवं विज्ञान के महत्व और उपयोगिता का विस्तार किया जा सकता है.
आईआईटी के एक्सपर्ट ने शिक्षकों को बताया कि वे छात्रों को कैसे समझाएं कि उनके जीवन में हर कदम हर पर गणित एवं विज्ञान का कैसे प्रयोग किया जाता है. इस वजह से गणित और विज्ञान की शिक्षा छात्रों के जीवन में अति महत्वपूर्ण है. इस प्रशिक्षण को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए उन्हें खेल-खेल में और मनोरंजन के जरिये कैसे शिक्षा दी जाए. गणित और विज्ञान के फार्मूले के साथ ही दैनिक उपयोग की वस्तुओं के इस्तेमाल के जरिये पढ़ने पढ़ाने का तरीका भी बताया गया. जिससे शिक्षक ट्रेनिंग को आसानी से खुद समझ सकें. उसी तरह वो छात्रों को भी आसानी से समझा सकें.
गणित और विज्ञान पढ़ाने का रोचक तरीका- गुजरात के अहमदाबाद आईआईटी से आई एक्सपर्ट्स की टीम प्रदेश के विभिन्न्न जिलों से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को अलग-अलग बैच के माध्यम से 3 दिन तक प्रशिक्षण देगी. इस दौरान उन्हें गणित और विज्ञान को किस ढंग से पढ़ाया जाए, इसकी विस्तार से जानकारी दी. आईआईटी एक्सपर्ट्स की टीम में शामिल अदिति और नेहा शिक्षकों को प्रैक्टिकल के जरिये बता रही हैं कि किस तरह से छात्रों को गणित और विज्ञान को खेलते हुए मनोरंजक तरीके से पढ़ाया जाए. इस दौरान बच्चों को पढ़ाते समय एजुकेशनल खिलौनों का इस्तेमाल करना भी बताया जा रहा है. यही नहीं पढ़ाने के साथ ही छात्रों में मैथ के साथ ही फिजिक्स और केमेस्ट्री के प्रति रुचि पैदा की जाए. छात्रों के मन मे इन विषयों के प्रति रुचि के साथ ही जिज्ञासा पैदा करने का तरीका भी बताया जाए. जिससे कि छात्रों के मन में इन विषयों का जीवन में महत्व जानने के साथ ही उसके बारे में जानने और सवाल पूछने के लिए जिज्ञासा पैदा हो.
ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों ने की इस पहल की सराहना- प्रशिक्षण लेने वाली शिक्षिकाओं का कहना है कि इस ट्रेनिंग के जरिये मिले ज्ञान से वह छात्रों को बेहतर तरीके से गणित विज्ञान पढ़ाने का तरीका सीख रही हैं. वहीं, कौशांबी से आईं शिक्षिका सुषमा ने बताया कि जिस तरीके से वो छात्रों को गणित विज्ञान पढ़ाती हैं, उससे कुछ अलग इस ट्रेनिंग में सीखने को मिल रहा है. अब वह छात्रों को रुचिकर अंदाज में पढ़ाएंगी. जो छात्र गणित और विज्ञान विषय से डरते हैं. उन्हें इस ट्रेनिंग में रोचक तरीके पढ़ाने की जानकारी मिलेगी.
You must log in to post a comment.