Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )News ( समाचार )

शिक्षा मंत्रालय का राज्यों को फरमान, स्कूलों के पुस्तकालयों में हो पीएम मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’

शिक्षा मंत्रालय का राज्यों को फरमान, स्कूलों के पुस्तकालयों में हो पीएम मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3

PM Modi’s ‘Book Exam Warriors’: शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को स्कूलों के पुस्तकालयों में उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसे बारे में अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

PM Modi’s ‘Book Exam Warriors

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के प्रशासकों से अनुरोध किया है कि वे ‘समग्र शिक्षा’ के तहत प्रत्येक स्कूल के पुस्तकालयों में ‘एग्जाम वॉरियर्स’ किताब उपलब्ध कराएं ताकि प्रधानमंत्री के ज्ञान और दृष्टि के शब्दों से अधिक से अधिक संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इसका लाभ मिल सके।पुस्तक में परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों और साधनों पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए अद्वितीय क्रियात्मक मंत्र शामिल हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट ने 11 भारतीय भाषाओं, अर्थात् असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में परीक्षा योद्धाओं के अनुवाद प्रकाशित किए हैं। मोदी बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ हर साल बातचीत भी करते हैं, जिसे “परीक्षा पे चर्चा” कहा जाता है

Back to top button
%d bloggers like this: