Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

बच्चों को पढ़ाने में बरती लापरवाही तो करवाई होना तय

बच्चों को पढ़ाने में बरती लापरवाही तो करवाई होना तय

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Related Articles

https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3

ज्ञानपुर। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को औराई ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कटेबना व विकास खंड भदोही के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर का भ्रमण किया गया। निरीक्षण मे प्राथमिक विद्यालय कटेबना में बच्चों की उपस्थिति 83 प्रतिशत पाई गई।

Basic education department

जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर में बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत रही। उक्त दोनों विद्यालयों के अध्यापकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दोनों विद्यालयों का भौतिक परिवेश सही मिलने पर शिक्षकों की तारीफ की। विद्यालय में साफ-सफाई पाई गई तथा बच्चे अपने-अपने कक्षा में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते रहे। चेताया की बच्चों को पढ़ाने में किसी स्तर से लापरवाही बरती गई तो करवाई होना तय है।

Back to top button
%d bloggers like this: