Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

19 परिषदीय स्कूलों के लिए 1.79 करोड़ का बजट जारी

19 परिषदीय स्कूलों के लिए 1.79 करोड़ का बजट जारी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Related Articles

https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3

सवाद न्यूज एजेंसी कन्नौज। सदर विधानसभा क्षेत्र के 19 परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई व खेलने के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए तीन करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है।

Budget for basic education

इसमें पहली किस्त के रूप में 1.79 करोड़ रुपये जारी भी हो गया है। परिषदीय स्कूलों को अच्छा बनाने के लिए समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण अपनी विधायक निधि से खर्च कर रहे हैं।
सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद विधायक असीम अरुण ने शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी निधि खर्च करने का एलान किया था। उसी के तहत उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से विद्यालयों की सूची मांगी थी। इसी क्रम में 18 कंपोजिट और एक प्राथमिक स्कूल का चयन हुआ है। जिन विद्यालयों का चयन हुआ है, उसमें ब्लॉक सदर क्षेत्र के अलावा गुगरापुर, जलालाबाद, उमर्दा के भी परिषदीय स्कूल शामिल हैं। स्कूलों में जो भी कार्य कराए जाएंगे, उसके लिए कार्यदायी संस्था समाज कल्याण निर्माण निगम को नामित किया गया है।
——————–

एलान से अधिक दिया बजट
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने परिषदीय स्कूलों के लिए पहले 2.36 करोड़ रुपये विधायक निधि से देने की बात कही थी, लेकिन स्वीकृत तीन करोड़ किया है। हालांकि पहले 21 स्कूलों की सूची थी, लेकिन अब 19 विद्यालय रह गए हैं। सूची से कंपोजिट विद्यालय गोसाईंदासपुर और बलारपुर के नाम हटे हैं।
———————

इन विद्यालयों में बढ़ेंगी सुविधाएं
कंपोजिट स्कूल मानीमऊ, तिखवा, मानपुर, जुकइया, लोहामढ़, सैयदपुर सकरी, मित्रसेनपुर, अडंगापुर, जलालपुर कटरी बांगर, सांडा, कडेरा, करौंदा शाहनगर, गुगरापुर, फतेहपुर जसोदा, वैसावारी, सेंगरमऊ, सिमरापुर और सरायमीरा। इसके अलावा प्राथमिक स्कूल क्षेमकली।
—————

बयान
फोटो:02- कौस्तुभ सिंह। संवाद
चयनित स्कूलों में कार्य शुरू हो गया है। हर शुक्रवार को डीएम इसकी समीक्षा बैठक करते हैं। कार्य बहुत ही पारदर्शी व अच्छी गुणवत्ता कराने के निर्देश उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गए हैं।
कौस्तुभ सिंह, बीएसए

Back to top button
%d bloggers like this: