News ( समाचार )OLD PENSION (पुरानी पेंशन)

NPS ही कर्मचारियों के लिए आगे साबित होगी लाभप्रद; राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ बैठक में बोले मुख्य सचिव

NPS ही कर्मचारियों के लिए आगे साबित होगी लाभप्रद; राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ बैठक में बोले मुख्य सचिव

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बैठक की। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने पुरानी पेंशन व्यवस्था से संबंधित केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधनों को प्रदेश में भी लागू करने की मांग की।

इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार का विजन बहुत स्पष्ट है। नई पेंशन योजना आगे चलकर लाभप्रद साबित होने वाली है। राजस्थान, हिमांचल प्रदेश जैसे राज्यों ने पुरानी पेंशन देने का वादा किया है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति लाचार हो रही है।

National Pension System

मुख्य सचिव ने कहा कि वहां पर पूर्व में एनपीएस योजना से आच्छादित कर्मचारियों का केंद्र सरकार में धन फंस गया है और वापस नहीं हो रहा। यह स्थिति उत्तर प्रदेश में न हो इसके लिए सरकार नई पेंशन योजना में हर तरह का जरूरी बदलाव करने पर विचार करेगी।

पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ के खाली पदों को भरने पर चर्चा

बैठक में स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ के खाली पदों को भरने, विभिन्न विभागों में सृजित पदों के सापेक्ष संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के विनियमितिकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव, कार्मिक देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम, विशेष सचिव, वित्त सरजू प्रसाद मिश्रा व विशेष सचिव, कार्मिक आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button
%d bloggers like this: