स्कूल चलो अभियान की तैयारी, एक अप्रैल से चलेगा नया सत्र

स्कूल चलो अभियान की तैयारी, एक अप्रैल से चलेगा नया सत्र
अलीगढ़़। कार्यालय संवाददाता।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान चलाने की शुरुआत कर दी गई है। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू किया जाएगा। कक्षा एक के विद्यार्थी नवप्रवेशित होंगे।

School chalo abhiyaan
नए सत्र में सभी नए व पूर्व से नामांकित विद्यार्थियों के आधार का सत्यापन भी किया जाएगा। इस वर्ष सरकार ने यू-डायस पर हर विद्यार्थी का डेटा आधार नंबर सहित मांगा है। साथ ही योजनाओं के लाभ भी पात्र विद्यार्थियों को ही मिले, इस धारणा से नया कदम उठाया गया है।
डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के तहत योजनाओं की राशि खातों में पहुंचाने में भी काफी समय लगता है। आधार वेरीफिकेशन न होने से समय बीतने के बाद तक योजना की राशि खातों में नहीं पहुंच पाती है। इस वर्ष ठंड बीतने के बाद भी सैकड़ों विद्यार्थियों को स्वेटर खरीदने की राशि नहीं मिल सकी थी। वहीं लगभग 10 हजार विद्यार्थी पोर्टल पर अतिरिक्त पंजीकृत दर्शाए गए दिख रहे थे। मगर अब सत्र की शुरुआत से ही आधार कार्ड सत्यापित कराकर उसको बैंक खाते से लिंक कराया जाएगा। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की संख्या यू-डायस पर मांगी गई है। आधार सत्यापन का कार्य भी नए सत्र से पहले ही शुरू करा दिया जाएगा।
You must log in to post a comment.