Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए सीएम से मिले विधायक

शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए सीएम से मिले विधायक

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं के निदान की मांग की। उन्होंने पिछले 10 वर्ष से यहां तैनात शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के आकांक्षी जिला होने के कारण स्थानांतरित नहीं होने का मुद्दा उठाया।

Basic education department

साथ ही परेशान शिक्षकों के समस्या को देखते हुए उनके गृह जनपद में स्थानांतरण की मांग की।
विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्रक में जिले में तैनात गैर जनपद के तीन सौ से अधिक शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए उनका गैर जनपद स्थानांतरण का मुद्दा उठाया। 15 दिन पूर्व शिक्षण कार्य के बाद बीएसए कार्यालय पर धरना दे रहे गैर जनपदीय शिक्षकों को विधायक विनय वर्मा ने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करा निदान कराएंगे।

इसी क्रम में विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं के निदान की मांग की है। विधायक ने कहा कि प्रदेश के अन्य जनपदों में शिक्षकों का स्थानांतरण हो रहा है, लेकिन इस जिले समेत प्रदेश आठ आकांक्षी जनपदों के शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है। इससे उन शिक्षकों को पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पिछले दो वर्ष से गैर जनपदीय शिक्षक अन्य जनपदों की भांति यहां के शिक्षकों का भी उनके गृह जनपद में स्थानांतरण की मांग कर रहे है।

Back to top button
%d bloggers like this: