सूचनाएंPRERNA DBT MONEY TRANSFER

Prerna DBT Data Feeding डी०बी०टी० डाटा फीडिंग / सत्यापन / संशोधन की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर कार्यालय सहायक नगर शिक्षा अधिकारी के वेतन पर रोक लगाए जाने के सम्बन्ध में।

In relation to withholding the salary of Office Assistant Municipal Education Officer if the progress of DBT data feeding / verification / amendment is found unsatisfactory.

प्राइमरी टीचर्स क्लब व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

डी०बी०टी० डाटा फीडिंग / सत्यापन / संशोधन की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर कार्यालय सहायक नगर शिक्षा अधिकारी के वेतन पर रोक लगाए जाने के सम्बन्ध में।

कार्यालयः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल ।

कार्यालय ज्ञाप

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उoप्रo लखनऊ एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शैक्षिक सत्र 2021-22 में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा व स्कूल बैग उपलब्ध कराये जाने हेतु डी०बी०टी० एप पर त्रुटिरहित डाटा फीड कराते हुए सत्यापित / फॉरवर्ड करने का कार्य गतिमान है। दिनांक 16.02.2022 तक नगर क्षेत्र सम्भल का डी०बी०टी० डाटा फीडिंग / सत्यापन / संशोधन की प्रगति नितान्त ही असंतोषजनक होने के कारण नगर सम्भल में उक्त कार्य हेतु नामित श्री अजहर अब्बास कार्यालय सहायक को अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं निर्देशित किये जाने के बाद भी आज दिनांक 19.02.2022 तक नगर सम्भल में उक्त कार्य की प्रगति शून्य है।

In relation to withholding the salary of Office Assistant Municipal Education Officer if the progress of DBT data feeding / verification / amendment is found unsatisfactory.

अतः एतद्द्द्वारा तत्काल प्रभाव से श्री अजहर अब्बास कार्यालय सहायक नगर शिक्षा अधिकारी, सम्भल के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगायी जाती है तथा आदेशित किया जाता है कि तत्काल उपरोक्त कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराते हुए उपरोक्त के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही कर दी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं सम्बन्धित का होगा।

(दीपिका चतुर्वेदी)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सम्भल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading