बेसिक के 199117 बच्चे देंगे परीक्षा

बेसिक के 199117 बच्चे देंगे परीक्षा
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG
फर्रुखाबाद, संवाददाता।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित स्कूल व मान्यता प्राप्त स्कूलों की वार्षिक परीक्षा इस बार एक साथ होगी। 20 मार्च से 24 मार्च तक परीक्षाएं होंगी।
परिषदीय व एडेड के इस बार 199117 बच्चे वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। इस बार परीक्षा के दौरान सख्ती बरती जाएगी। विद्यालयों पर नजर रखी जायेगी ताकि परीक्षा मजाक न बन सके। बच्चों की शिक्षा की नीव परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा बेहतर ढंग से कराने को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है।

Exam In Basic School
जिले के 1576 परिषदीय विद्यालयों और 55 एडेड विद्यालयों में इस बार 199117 बच्चे पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष 194650 बच्चे पंजीकृत हैं। इस बार 4467 बच्चे बढ़ गए है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया इस बार बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित स्कूल व मान्यता प्राप्त विद्यालयों की परीक्षा एक साथ होनी है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों की परीक्षा विद्यालय प्रबंधन कराएगा लेकिन निगरानी रखी जायेगी।
You must log in to post a comment.