क्या Sim को ई-सिम में कन्वर्ट करवाना सही फैसला है? समझिए इससे क्या फायदे और नुकसान हैं

क्या Sim को ई-सिम में कन्वर्ट करवाना सही फैसला है? समझिए इससे क्या फायदे और नुकसान हैं
टेक न्यूज़ डेस्क – 2017 में गूगल ने ई-सिम की सुविधा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Google Pixel 2 के बाद ऐपल ने 2018 में iPhone XS सीरीज में ई-सिम की सुविधा दी थी।

Sim card and e sim card
भारत में बहुत कम लोग हैं जो ई-सिम का इस्तेमाल करते हैं। आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि आपको फिजिकल सिम कार्ड से ई-सिम कार्ड में स्विच करना चाहिए या नहीं। एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए हम आपको यहां बताएंगे। भारत में जियो, एयरटेल और VI ग्राहकों को ई-सिम की सुविधा मुहैया कराते हैं। फिजिकल सिम कार्ड को आप घर बैठे ई-सिम में बदल सकते हैं लेकिन अगर आप ई-सिम को फिजिकल सिम कार्ड में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी टेलीकॉम ऑपरेटर के स्टोर पर जाना होगा। यानी यह काम घर बैठे नहीं किया जा सकता है।
अगर आपका आईफोन कहीं खो जाता है तो ई-सिम की मदद से आप अपना आईफोन ढूंढ सकते हैं। यहां तक कि अगर आपका आईफोन बंद है, तब भी आप ई-सिम की मदद से ‘फाइंड माई आईफोन’ के जरिए अपना आईफोन ढूंढ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ई-सिम मोबाइल के अंदर सक्रिय होता है जिसे फोन खोले जाने तक निष्क्रिय नहीं किया जा सकता है। इसी वजह से कई लोग आईफोन में ई-सिम का इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर आप एक फोन से दूसरे फोन में ई-सिम का डेटा ट्रांसफर करते हैं तो भारत में इस प्रक्रिया में 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाता है। हालांकि ऐपल ने अपने लेटेस्ट मॉडल के लिए iOS 16 अपडेट में फास्ट डेटा ट्रांसफर की सुविधा दी है। लेकिन यह भारत में काम नहीं करता है। वहीं अगर आप फिजिकल सिम कार्ड को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ले जाना चाहते हैं तो यह काम कुछ सेकेंड में हो जाता है।
एक और खास बात यह है कि जब आप ई-सिम को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करते हैं तो अगले 24 घंटे तक आपको जियो नेटवर्क पर एसएमएस या ओटीपी नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि आप 24 घंटे किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकते जिसमें आपको ओटीपी की जरूरत होती है। जैसे नेट बैंकिंग या अन्य काम। भारत में बहुत कम ऐसे स्मार्टफोन हैं जो ई-सिम को सपोर्ट करते हैं। इसमें Google, Apple, Samsung और Motorola के फ़ोन शामिल हैं। अब ओप्पो के फोन में भी ई-सिम की सुविधा उपलब्ध है। इन कंपनियों के कुछ चुनिंदा फोन में ही ई-सिम की सुविधा उपलब्ध है।
You must log in to post a comment.