Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Admission By Rte आरटीई में 9000 आवेदन, वैरिफिकेशन शुरू

आरटीई में 9000 आवेदन, वैरिफिकेशन शुरू

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

कानपुर (ब्यूरो) आरटीई के आवेदन की बीएसए कार्यालय में दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अधिकांश पैरेंट्स अपने बच्चों को नामचीन स्कूल में एडमिशन दिलाने फर्जी कागज लगाते हैं.

ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी. इस सत्र में आरटीई की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 1422 स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों की मैङ्क्षपग करके आरटीई पोर्टल पर अपलोड कराया गया था.

Admission By Rte

एक हजार वैरिफिकेशन डेली
बीएसए सुरजीत कुमार ङ्क्षसह का कहना है कि शहरी क्षेत्रों के नामी स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन लेने काफी डिमांड है. हर ब्लाक से दो-दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आवेदन के वैरिफिकेशन कराने में लगाई गई है. रोजाना एक हजार आवेदनों का वैरिफिकेशन कराने का प्रयास है. सभी कर्मचारियों को सत्यापन कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी गई है.

14 मार्च से दूसरे राउंड के आवेदन
जो पैरेंट्स अपने नौनिहाल के एडमिशन के लिए आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं. वो 14 मार्च से 16 अप्रैल तक दूसरे राउंड में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक इनका वैरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद लॉटरी डाली जाएगी.

Back to top button
%d bloggers like this: