प्रोफाइल अपलोड करने को शिक्षकों को दें मोहलत

प्रोफाइल अपलोड करने को शिक्षकों को दें मोहलत
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल अपलोड करने के लिए अधिकारियों ने सिर्फ दो दिन का समय दिया है। जन संघर्ष मोर्चा ने प्रोफाइल अपलोड करने के लिए शिक्षकों को मोहलत देने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।

UDISE PLUS STUDENTS PROFILE
अस्पताल रोड स्थित कैंप कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि दो दिन में हजारों छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल अपलोड करना नामुमकिन है। विभागीय अधिकारियों के इस तुगलकी फरमान से शिक्षक भी परेशान हैं। कई विद्यालयों में यू-डॉयस पोर्टल और इंटरनेट असुविधा भी शिक्षकों की परेशानी का कारण बन रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने जमीनी हकीकत जाने बिना ही दो दिन प्रोफाइल अपलोड करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है।
जबकि ऑन लाइन प्रोफाइल जमा करने के लिए छात्र-छात्रा का नाम, माता, पिता का नाम, कक्षा, आधार नंबर, जातिगत श्रेणी, आर्थिक आधार आदि की जानकारी देनी होती है, जिसमें काफी वक्त लगता है। इसके साथ-साथ यू-डॉयस पोर्टल पर अधिक लोड पड़ने के कारण उसकी गति धीमी हो जाती है। जबकि दुर्गम क्षेत्रों में संचार सुविधा नहीं होने से शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा प्रोफाइल अपडेट करने के लिए दस दिन का वक्त दिया जाना जरूरी है, जिससे पठन-पाठन भी प्रभावित न हो और विभागीय कार्य भी आसानी से संपन्न हो जाए। इस दौरान पिन्नी शर्मा, दिलबाग सिंह, आकाश पंवार आदि मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.