इंटर कॉपी जांच में योगदान न देने वाले 127 परीक्षकों पर होगी प्राथमिकी

इंटर कॉपी जांच में योगदान न देने वाले 127 परीक्षकों पर होगी प्राथमिकी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता
इंटर कॉपी जांच में योगदान नहीं देने वाले जिले के 127 परीक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बोर्ड ने यह कार्रवाई की है। शिक्षकों के योगदान नहीं देने से कॉपी जांच में देरी हो रही है।

up board copy checking
इंटर कॉपी जांच को लेकर जिले में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जिन पर परीक्षकों की नियुक्ति बोर्ड की ओर से ही की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में कॉलेज के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई, लेकिन कॉलेज के महज 20 से 25 फीसदी शिक्षकों ने ही संबंधित केंद्रों पर योगदान दिया। पांच केंद्रों पर 127 परीक्षक ऐसे हैं जिन्होंने योगदान दिया ही नहीं। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि बार-बार के आदेश के बावजूद शिक्षक योगदान देने नहीं आ रहे हैं और इस वजह से कॉपी जांच में देरी हो रही है। बोर्ड के निर्देशानुसार 5 मार्च तक हर हाल में इंटर के कॉपियों की जांच कर ली जानी है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी मूल्यांकन केंद्रों से योगदान नहीं देने वाले परीक्षकों की सूची ले ली गई है। इसमें परीक्षकों से जवाब भी मांगा गया है। अगर कोई परीक्षक किसी सही कारण से योगदान नहीं दे पाए हैं तो उन पर कार्यवाही नहीं की जाएगी मगर बाकी परीक्षकों पर कानूनी कार्रवाई का आदेश बोर्ड की ओर से दिया गया है। इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।