UTTAR PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISION

UPPCS ADD 2023 पीसीएस-2023: एसडीएम समेत 173 पदों पर भर्ती होगी, Download करे विज्ञापन

पीसीएस-2023: एसडीएम समेत 173 पदों पर भर्ती होगी, Download करे विज्ञापन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Download, UPPCS 2023 का विज्ञापन

प्रयागराज। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 का संक्षिप्त विज्ञापन गुरुवार को जारी कर दिया। आयोग शुक्रवार को इसका विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा, जिसके साथ ही ऑन लाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। इस बार विज्ञापन के वक्त पिछले पांच साल की तुलना में सबसे कम पद घोषित किए गए हैं। जिससे पीसीएस की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्र मायूस हैं। हालांकि परिणाम आते-आते पदों की संख्या में वृद्धि हो सकती है पर शुरुआत को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार पदों की संख्या पिछली पांच भर्तियों की तुलना में कम ही रहेगी। पीसीएस 2023 के विज्ञापन में 173 पद घोषित किए गए हैं। वर्तमान में पीसीएस 2022 की भर्ती चल रही है, मेंस में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हो रहा है। इस भर्ती के विज्ञापन के वक्त 250 पद घोषित किए गए थे, जो बढ़कर 383 हो गए हैं। 2021 में 400 पद घोषित किए गए थे। इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़कर 628 हो गई थी। 2020 में 200 पद घोषित किए गए थे, बाद में 487 हो गई थी हालांकि चयन 476 पदों पर ही हुआ था।

40 वर्ष के अभ्यर्थी होंगे योग्य

वर्ष 2023 के लिए होने वाली यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी यूपी पीसीएस नोटिफिकेशन 2023 से ले सकगें। वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिनकी आयु 1 जुलाई को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक न हो। आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले न हुआ हो।

Download, UPPCS 2023 का विज्ञापन

UPPCS EXAM 2023 ADVERTISEMENT

Back to top button
%d bloggers like this: