Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

कार्रवाई:खंड शिक्षा अधिकारी का पूरे महीने का वेतन रोका, जानें क्या है मामला

कार्रवाई:खंड शिक्षा अधिकारी का पूरे महीने का वेतन रोका, जानें क्या है मामला

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

 मिर्जापुर | जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने खंड शिक्षाधिकारी जमालपुर अरुण कुमार सिंह का फरवरी माह का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांग लिया है। चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहा तो कार्रवाई की जा सकती है।

Inspection by beo

विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई थी। बीएसए की तरफ से कहा गया था कि बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर अरुण कुमार सिंह प्रतिभाग करेंगे, लेकिन वे बैठक में नहीं पहुंचे। इस पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने बीएसए से स्पष्टीकरण मांग लिया। इसको घोर अनुशासनहीनता मानते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि समय से स्पष्टीकरण नहीं मिला तो कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों के यहां कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी।

Back to top button
%d bloggers like this: