Weather On Holi: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम

Weather On Holi: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम
Weather On Holi: दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं, उत्तर भारत में जहां तेजी के साथ बढ़ रहे तापमान ने गर्मियों के निमंत्रण दे दिया है, वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश की वजह से टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की गई है.

Weather On Holi
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई मध्य प्रदेश के भोपाल में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से लोगों के न केवल गर्मी से निजात मिली है, बल्कि होली से ऐन पहले मौसम भी खुशगवार हो गया है.
दिल्ली यूपी में होली पर ऐसा रहेगा मौसम
इससे पहले पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश के साथ बर्फबारी देखी गई. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां आसमान में छाई घटा की वजह से लोगों को तपती दोपहरी से कुछ राहत मिली है. हालांकि तापमान में अब गिरावट आने की संभावना प्रबल होती नजर नहीं आ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान मध्य प्रदेश में चार से आठ मार्च तक हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है. यही नहीं दिल्ली से सटे हुए बरियाणा में भी बारिश पड़ सकती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचंड गर्मी को लेकर दिखाई चिंता
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश में इन दिनों काम की गर्मी पड़ रही है. क्योंकि मैदानी इलाकों में फरवरी की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था. इसलिए मौसम में आए इस बदलाव को देखकर आम लोग तो क्या वैज्ञानिक भी हैरान दिखाई दिए. मौसम वैज्ञानिकों ने साफ कर दिया है कि इस बार गर्मी लंबी अपेक्षाकृत ज्यादा पड़ने वाली हैं. मौसम वैज्ञानिकों के इस संकेत से सरकार भी चिंता में आ गई है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को भीषण गर्मी पड़ने की आशंकाओं को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई.
You must log in to post a comment.