Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

15-16 मार्च को सभी स्कूलों रहेंगे बंद

15-16 मार्च को सभी स्कूलों रहेंगे बंद

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG

जिले के कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 15 और 16 मार्च को बंद रहेंगे। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 15 और 16 मार्च को राधा स्वामी व्यास का समागम है, जिसको देखते हुए सुविधाजनक आवागमन के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

holiday info

आगामी 15 और 16 मार्च को जिले में राधा स्वामी सत्संग व्यास का समागम है। जिसमें लाखों लोगों की भीड़ आने की संभावना है। इस दौरान डीएम के निर्देश पर सभी कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के विद्यालय का दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। डीआईओएस युवराज सिंह ने बताया कि इस दौरान बेसिक शिक्षा, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि समस्त बोर्डों के स्कूलों का अवकाश रहेगा। हालांकि की जिन कक्षाओं में बोर्ड़ परीक्षा चल रही हैं। वह अपने निर्धारित समय व दिन पर संचालित होगी। इनके अलावा प्रशासन ने भी समागम में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी है।

Back to top button
%d bloggers like this: