CSIR NET 2023 के लिए जारी हुए एप्लिकेशन फॉर्म, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

CSIR NET 2023 के लिए जारी हुए एप्लिकेशन फॉर्म, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG
CSIR UGC NET 2023: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR NET 2023) नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट CSIR-UGC NET एग्जाम दिसंबर-2022 और जून-2023 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिया है.

CSIR UGC NET 2023
इस तरह CSIR-UGC NET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म फिल कर सकते हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, CSIR NET 2023 एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत 10 मार्च से हुई है, जो 10 अप्रैल तक चलने वाली है. एप्लिकेशन फॉर्म को 10 अप्रैल रात 11.50 बजे तक भरा जा सकेगा. सीएसआईआर नेट 2023 के लिए करेक्शन विंडो 12 से 18 अप्रैल के बीच ओपन होगी.
वहीं, CSIR NET एग्जाम कराने की जिम्मेदारी एनटीए को दी गई है, जो 6, 7 और 8 जून को एग्जाम आयोजित किया जाएगा. : UP Board: 30 साल में पहली बार नहीं रद्द हुआ कोई पेपर, CM योगी ने कर दिखाया ये कारनामा CSIR NET 2023 शेड्यूल CSIR NET 2023 Dates CSIR NET 2023 नोटिफिकेशन 10 मार्च, 2023 CSIR NET 2023 एप्लिकेशन फॉर्म 10 मार्च, 2023 CSIR NET 2023 एप्लिकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख 10 अप्रैल, 2023 करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख 12 से 18 अप्रैल, 2023 CSIR NET एग्जाम की तारीख 6, 7 और 8 जून, 2023 CSIR NET 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें? ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर आपको CSIR NET 2023 एप्लिकेशन फॉर्म लिंक दिखाई देगा.
अब एक नया लॉगिन/रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा. एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करिए और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दीजिए. एप्लिकेशन फीस भरिए और फॉर्म को सब्मिट कर दीजिए. भविष्य में इस्तेमाल के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लीजिए.
35 हजार से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, भर्ती से जुड़ी हर जानकारी कैसा होगा एग्जाम फॉर्मेट? CSIR एग्जाम में तीन हिस्से होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन सवाल पूछे जाएंगे. पेपरों के बीच किसी भी तरह का ब्रेक नहीं दिया जाएगा. पेपर में तीन सेक्शन होंगे.
सेक्शन ए में जनरल एप्टिट्यूड के 20 सवाल होंगे, जिसमें से स्टूडेंट्स को 15 सवालों का जवाब देना होगा. हर सवाल के लिए दो नंबर दिए जाएंगे.
Direct Link to Apply For CSIR UGC NET सेक्शन बी में सब्जेक्ट से जुड़े पारंपरिक एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे. इस सेक्शन में कुल 70 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे. अटैम्पट किए जाने वाले सवालों की अधिकतम संख्या 20-35 की सीमा में होगी. सेक्शन सी में ज्यादा नंबर वाले सवाल होंगे जो साइंटिफिक कॉन्सेप्ट और/या साइंटिफिक कॉन्सेप्ट के अनुप्रयोग के बारे में उम्मीदवार की नॉलेज का टेस्ट करेंगे.
You must log in to post a comment.