Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Tablates for basic teacher सरकारी विद्यालयों के लिए खरीदे जाएंगे 20,135 टैबलेट, वार्षिक कार्ययोजना को दिया अनुमोदन

सरकारी विद्यालयों के लिए खरीदे जाएंगे 20,135 टैबलेट, वार्षिक कार्ययोजना को दिया अनुमोदन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

यूपी सरकार सरकारी स्कूलों के उपयोग के लिए *20,135 टैबलेट* खरीदने जा रही है। इसकी खरीद का जिम्मा यूपीडेस्को को दिया गया है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा परियोजना परिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में समग्र शिक्षा की केंद्र द्वारा मंजूर *12744.41 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन* कर दिया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि डीबीटी के जरिए भेजी गई धनराशि से यूनीफार्म, जूता मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग व स्टेशनरी की खरीद कराई जाए।

Tablates for basic teacher

बैठक में *10375 प्राथमिक विद्यालयों और 8778 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए दो-दो टैबलेट* और 2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ टैबलेट खरीद होगी। इसी तरह *3879 परिषदीय उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सेटअप* किए जाने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading