3435 शिक्षकों के प्रमोशन की अंतिम सूची जारी

3435 शिक्षकों के प्रमोशन की अंतिम सूची जारी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG
बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात सहायक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों के प्रमोशन के लिए अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी हो गई है। इस सूची में 3435 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। यह वह शिक्षक हैं जिनकी तैनाती को पांच साल पूरे हो गए हैं।

Pramotion list
अनंतिम सूची बीईओ को भेजी गई है। जांच के बाद अगर कोई त्रुटि है तो उसको सुधार करा सकेंगे। इसके बाद फाइनल सूची जारी हो जाएगी।
खीरी जिले में करीब 6,500 सहायक शिक्षक हैं। विभाग ने शिक्षकों के प्रमोशन के लिए वरिष्ठता सूची तैयार करने का निर्देश दिया। ब्लॉकों से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार हो गई। अनंतिम सूची का प्रकाशन सोमवार को कर दिया गया। प्रमोशन की अनंतिम सूची में 3435 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। यह वह शिक्षक हैं जिनको विभाग में तैनाती के पांच साल पूरे हो गए हैं। बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि शिक्षकों की जो अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है वह ब्लॉकों पर बीईओ को भेज दी गई है। बीईओ एक बार फिर से सूची जांच लें।
अगर किसी शिक्षक के डाटा में कोई त्रुटि है, नाम छूट गया है तो शिक्षक इस पर अपनी आपत्ति दे सकेंगे। बीईओ अनंतिम सूची पर आई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद कार्यालय को भेजेंगे। बताया जाता है कि 31 मार्च से पहले फाइनल सूची तैयार की जानी है। वहीं शिक्षक भी बीईओ के पास मौजूद सूची में अपना नाम व अपनी सभी प्रविष्टियां देख सकते हैं। अगर किसी शिक्षक के डाटा में कोई संशोधन होना है तो वह करा सकता है। शासन के निर्देश और गाइड लाइन के अनुसार प्रमोशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की जा रही है।
You must log in to post a comment.