Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के बच्चों को मिली कामयाबी

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के बच्चों को मिली कामयाबी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG

प्रतापगढ़। लखनऊ में आयोजित 33वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेल्हा के बच्चों को कामयाबी मिली है। 13 से 15 मार्च तक गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में यूपीएस बनवारपुर के बालकों ने फुटबाल में उपविजेता रही है। जबकि हॉकी में संविलियन विद्यालय शंकर दयालरोड बालक वर्ग में अव्वल रहा है।

State level compitation

यह जानकारी देते हुए जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह ने बताया कि कुश्ती बालिका वर्ग में जिले को प्रथम स्थान मिला है। क्रिकेट में बालक वर्ग में शिवगढ़ ब्लाक के यूपीएस बभनमई ने अयोध्या को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Back to top button
%d bloggers like this: