Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

शिक्षकों की नए सत्र में टेबलेट से दर्ज होगी उपस्थिति

शिक्षकों की नए सत्र में टेबलेट से दर्ज होगी उपस्थिति

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG

प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट देने की तैयारी है. नए सत्र में इसी से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी. पिछले दिनों प्रयागराज आने पर स्कूल शिक्षा महा निर्देशक विजय किरण आनंद ने बताया था कि टेबलेट का टेंडर हो चुका है. जल्द ही खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. मार्च के अंतिम सप्ताह में टेबलेट स्कूलों तक पहुंचाए जाने लगेंगे.

इसके माध्यम से शासन की ओर से जो भी सूचनाएं मांगी जाती है उन्हें अपलोड करना होगा. शिक्षक विद्यालय में कब पहुंचे, शिक्षण में क्या चल रहा, मध्याहन भोजन के बाद और विद्यालय बंद करते समय की तस्वीरें लेकर अध्यापकों को अपलोड करनी होगी. स्कूल शिक्षा महानिर्देशक से यह भी कहा कि बेसिक स्कूलों में सीबीएसई की तरह पढ़ाई की तैयारी है. उसी तरह यहां भी गतिविधियां कराई जाएंगी. शिक्षक स्वयं में बदलाव के लिए तैयार रहें. सुबह की प्रार्थना सभा की तस्वीर भी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. खंड शिक्षाधिकारी व बेसिक शिक्षाधिकारी भी इन प्रार्थनाओं में कही न कहीं आनलाइन जुड़ेंगे

Back to top button
%d bloggers like this: