News ( समाचार )

14 जून तक मुफ्त अपडेट कराएं आधार

14 जून तक मुफ्त अपडेट कराएं आधार

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 14 जून तक ऑनलाइन मुफ्त में आधार दस्तावेज को अपडेट करने की सुविधा दी है। इससे पहले लोगों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेज़ों को अपडेट करने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।

Aadhar card update news

यूआईडीएआई ने निवासियों को अपने आधार दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का फैसला किया है। मुफ्त सेवा अगले तीन महीनों के लिए – यानी 14 जून, 2023 तक उपलब्ध है। बयान में कहा गया है कि यह सेवा केवल आधार पोर्टल पर मुफ्त है और भौतिक आधार केंद्रों पर पहले की तरह 50 रुपये का शुल्क देना जारी रहेगा।

Leave a Reply

Back to top button
%d