Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

प्राइमरी लेवल पर 9.3 लाख बच्चे स्कूल से बाहर, लड़कियों से ज्यादा लड़के, सबसे बुरा यूपी का हाल

प्राइमरी लेवल पर 9.3 लाख बच्चे स्कूल से बाहर, लड़कियों से ज्यादा लड़के, सबसे बुरा यूपी का हाल

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG

Elementary Level School Report: केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा Government Schools के लिए आए दिन नई योजनाएं लॉन्च होती हैं.

Elementary Level School Report

इसके बावजूद लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा पेश किया गया आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, Elementary Level पर देशभर में करीब 9.3 लाख बच्चे स्कूलों से बाहर है. इसमें सबसे ज्यादा बच्चे उत्तर प्रदेश से हैं. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने लोकसभा में Out of School Children पर जानकारी दी. प्रारंभिक स्तर पर OoSC बच्चों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश में है, इसके बाद बिहार और गुजरात का स्थान है. यूपी में करीब 3.96 बच्चे स्कूलों से बाहर हैं.

OoSC Report में लड़कों से ज्यादा लड़कियां

लोकसभा में पेश हुए आंकड़ें बेहद चौंकाने वाले हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि प्राथमिक स्तर पर 9,30,531 बच्चे स्कूल से बाहर हैं जिनमें 5.02 लाख लड़के और 4.27 लाख लड़कियां शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में 3.96 लाख बच्चे स्कूल से बाहर हैं, इसके बाद बिहार में 1.34 लाख और गुजरात में 1.06 लाख हैं.

समग्र शिक्षा योजना के तहत सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आउट ऑफ स्कूल चिलड्रेन सर्वे किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि PRABANDH Portal पर प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश द्वारा पहचाने गए डेटा को संकलित करने और विशेष प्रशिक्षण केंद्रों (STC) के साथ उनके मैपिंग के लिए एक ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किया है.

Literacy Rate पर दी जानकारी

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पढ़ाई छोड़ने वालों (School Dropouts) के बारे में सरकार से बीते दिनों जानकारी मांगी थी. देश में साक्षरता दर पर जानकारी देते हुए अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि बिहार में सबसे कम 61.8% लिटरेसी रेट है. वहीं, केरल में सबसे ज्यादा 94 फीसदी साक्षरता दर देखा गया है. कम साक्षरता वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक को भी शामिल किया गया है.

Back to top button
%d bloggers like this: