जाने कब कब शिक्षको को दर्ज करनी होगी सेल्फी, नए सत्र से बदलाव करेगा विभाग

जाने कब कब शिक्षको को दर्ज करनी होगी सेल्फी, नए सत्र से बदलाव करेगा विभाग
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG
सत्र लें टेबलेट से दर्ज होगी उपस्थिति
नए सत्र से टेबलेट से होगी उपस्थिति दर्ज 👇
👉 _प्रार्थना सेल्फी_
👉 _सुबह कब पहुंचे उसकी सेल्फी_
👉 _शिक्षण में क्या चल रहा उसकी सेल्फी_
👉 _एमडीएम के बाद की सेल्फी_
👉 _गतिविधियों की सेल्फी_
👉 _विद्यालय बंद करते समय सेल्फी_
प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट दैने की तैयारी है. नए सत्र में इसी से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी. पिछले दिनों प्रयागराज आने पर स्कूल शिक्षा महा निदेशक विजय किरण आनंद ने बताया था किं टेबलेट का टैंडर हो चुका है. जल्द ही खरीद प्रक्रिया पुरी कर ली जाएगी. मार्च कै अंतिम साताह में टेबलेट स्कूलों तक फ्हुंचाए जाने लगेंगे. इसके माध्यम से शासन की और से जौ भी सुचनाएं मांगी जाती हैं उन्हें अपलोड करना होगा. शिक्षक विद्यालय में कब पहुंचै, शिक्षण में वया चल रहा, मध्याहन भोजन के बाद और विद्यालय बंद करते समय की तस्वीरें लेकर अध्यापकों को अपलोड करनी होगी.
स्कूल शिक्षा महानिदेशक से यह भी कहा कि बैसिक स्कूलों में सीवीएसई की तरह पढ़ाई की तैयारी है. उसी तरह यहां भी गतिविधियां कराई जाएंगी. शिक्षक स्वयं में बदलाव के लिए तैयार रहें. सुकह की प्रार्थन सभा की तस्वीर भी शिक्षकों को बैसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. खंड शिक्षाधिकारी व वैसिक शिक्षाधिकारी भी इन प्रार्थनाओं में कहीं न कहीं आनलाइन जुड़ेंगे
You must log in to post a comment.