UP BOARD NEWS (उत्तर प्रदेश बोर्ड)

यूपी बोर्ड: हर स्टेप पर दें अंक, 90 फीसदी पर दोबारा जांचें

यूपी बोर्ड: हर स्टेप पर दें अंक, 90 फीसदी पर दोबारा जांचें

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG

कानपुर वरिष्ठ संवाददाता

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का शनिवार से मूल्यांकन शुरू होगा। पहले दिन उप प्रधान परीक्षक (डीएचई) 10 कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे।

UP BOARD EXAM COPY CHECKING

हर स्टेप पर अंक देना होगा। शून्य व 90 फीसदी से अधिक अंक वाली कॉपियां दोबारा जांची जाएंगी। सेंटरों पर ऑब्जर्वर और मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन जीआईसी चुन्नीगंज, हरसहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज और सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में होगा। इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन डीएवी और सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज में होगा। सभी सेंटरों पर एक-एक ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं, जो हर दिन अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। 58 विषयों की 14 लाख कॉपियां जांची जाएंगी।

हरसहाय में पहुंचीं कॉपियां

सभी पांचों सेंटरों पर उत्तर पुस्तिकाएं शुक्रवार को भी पहुंचीं। हरसहाय में दिन भर ट्रक से कॉपियां उतारने का काम जारी रहा। जीआईसी चुन्नीगंज समेत अन्य सभी सेंटरों पर फर्नीचर की व्यवस्था की गई। यदि किसी सेंटर पर फर्नीचर कम पड़ेगा तो उसे करीब के विद्यालय से मंगवाना होगा।

Back to top button
%d bloggers like this: