News ( समाचार )UTTAR PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISION

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने यूपी लोकसेवा आयोग के 496 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने यूपी लोकसेवा आयोग के 496 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG

खनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न पदों पर चयनित 496 अभ्यर्थियों को गुरुवार को लोक भवन में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Joining letter distribution by cm yogi

इस मौके पर उन्होंने कार्मिक विभाग की ओर से विकसित कराए गए ई-अधियाचन पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को आपसे बहुत उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं। आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने में आपकी बड़ी भूमिका होगी। आपको जनसुनवाई करनी होगी। यह भी देखना होगा कि जनता को कोई परेशानी न हो, उसका किसी भी तरह से उत्पीड़न न हो। उसे योजनाओं का लाभ ससमय मिल सके।

योगी ने नवचयनित अभ्यर्थियों से कहा कि आपको एक संवेदनशील प्रशासन देने के लिए खुद को तैयार करना होगा। प्रारंभिक 10 वर्षों में अपनी मेहनत से आप विभाग और समाज में अपनी जितनी अच्छी पहचान बना सकेंगे तो आपकी नींव भी उतनी ही मजबूत होगी। उस नींव पर बनने वाला भवन भी उतना ही टिकाऊ होगा। यदि प्रारंभिक 10 वर्षों में ही आप पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगने लगेंगे तो आपको कभी भी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading