Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )UP BOARD NEWS (उत्तर प्रदेश बोर्ड)

UP Board: जीव विज्ञान की कॉपी जांच रहे गुरू जी चकराए, लिखा था कुछ ऐसा…; नहीं रोक पाएंगे हंसी

UP Board: जीव विज्ञान की कॉपी जांच रहे गुरू जी चकराए, लिखा था कुछ ऐसा…; नहीं रोक पाएंगे हंसी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Related Articles

https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG

उत्तर प्रदेश के आगरा में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन तेजी से हो रहा है। परीक्षकों के सामने ऐसी भी कॉपियां आ रही हैं, जिनमें विषय से इतर चीजें परीक्षार्थियों ने लिखे हैं।

UP BOARD COPY CHECKING

एक परीक्षार्थी ने जीव विज्ञान विषय की परीक्षा की कॉपी में कुछ ऐसा लिखा, जिसे पढ़कर शिक्षक भी चकरा गए।

परीक्षार्थी ने कॉपी में लिखा है कि राम को तो मैंने नहीं देखा है, फिर भी वह सभी के दिलों में राज करते हैं। मानो तो भगवान, मानो तो इंसान कहते हैं। रामजी ने जो पुल बनाया, वह पानी के ऊपर है। जो पानी में पत्थर है, उस पर जय श्रीराम लिखा है। परीक्षार्थी ने यह भी लिखा है कि हनुमानजी कभी नहीं हारे। लव-कुश ने उन्हें बांधा जरूर था, वह चाहते तो छुड़ा लेते पर हनुमानजी को पता था कि वह श्रीराम जी के बेटे हैं।

मूल्यांकन कार्य में अभी भी अपेक्षित तेजी नहीं आ सकी है। 50 फीसदी से अधिक परीक्षक गैरहाजिर हैं। मूल्यांकन के लिए जिले में कुल 3120 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। केवल 1548 ने उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं 6.93 लाख कॉपियों में अभी तक 2.89 लाख का मूल्यांकन हो पाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि गैरहाजिर परीक्षकों को एक और नोटिस शुक्रवार को जारी किया जाएगा। वेतन रोकने के साथ अन्य नियमानुसार कार्रवाई भी होगी।

Back to top button
%d bloggers like this: