Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में एनईपी के अनुरूप संशोधन, स्कूलों में 2024-25 सत्र से आने की संभावना

एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में एनईपी के अनुरूप संशोधन, स्कूलों में 2024-25 सत्र से आने की संभावना

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार संशोधित एनसीईआरटी की नयी पाठ्यपुस्तकों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में पेश किए जाने की संभावना है।

Related Articles

new books based on nep

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पाठ्यपुस्तकों को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुसार तैयार किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘नयी पाठ्यपुस्तकों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से पेश किए जाने की संभावना है। यह एक लंबा काम है, लेकिन हम इसके लिए लक्ष्य बना रहे हैं। पाठ्यपुस्तकों को नयी एनसीएफ के अनुसार संशोधित किया जाएगा, जिस पर काम पहले से ही चल रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘चूंकि कोविड-19 ने हमें सिखाया है कि डिजिटल शिक्षा की मांग है, सभी नयी पाठ्य पुस्तकों को एक साथ डिजिटल रूप से उपलब्ध कराया जाएगा ताकि कोई भी उन्हें डाउनलोड कर सके।’

यह उल्लेख करते हुए कि पाठ्य पुस्तकों में ‘ठहराव’ नहीं होना चाहिए, अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक संस्थागत ढांचा विकसित किया जाएगा कि पाठ्यपुस्तकों को नियमित आधार पर अद्यतन किया जाए।

Back to top button
%d bloggers like this: