छह वरिष्ठ प्रवक्ता बने सह जिला विद्यालय निरीक्षक

छह वरिष्ठ प्रवक्ता बने सह जिला विद्यालय निरीक्षक
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग में सता वरिष्ठ प्रवक्ता को इधर से उधर किया गया है। रायबरेली में तैनात राजेंद्र प्रसाद सरोज को देवरिया का सह जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह गोरखपुर में तैनात अभिषेक कुमार पांडेय को गाजीपुर, प्रयागराज में तैनात आलोक कुमार तिवारी को गाजीपुर, जौनपुर में तैनात मनीष कुमार सिंह को बरेली, गाजियाबाद में तैनात सचिन कसाना को बस्ती व वाराणसी में तैनात राजीव रंजन मिश्रा को जौनपुर का सह जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है।

Six senior spokespersons became co-district school inspectors
वहीं, प्रयागराज में उप शिक्षा निदेशक संध्या सिंह को फाफामऊ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्या बनाया गया है।
You must log in to post a comment.