प्ले वे के रूप में विकसित होंगे परिषदीय स्कूल

प्ले वे के रूप में विकसित होंगे परिषदीय स्कूल
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG
संसाधन जुटाने के लिए प्रत्येक विद्यालय में खर्च किए जाएंगे 60 हजार रुपये संवाद न्यूज एजेंसी पडरौना। जिले के पांच परिषदीय विद्यालयों को प्ले वे स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।

Basic play way school
इसके लिए संसाधन जुटाने के लिए प्रत्येक विद्यालय में 60 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। स्कूलों का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। नए शैक्षिक सत्र के प्रथम सप्ताह में इन विद्यालयों में प्ले वे कक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी।
जिले में 2464 परिषदीय विद्यालय हैं। इसमें तीन संविलयन और दो प्राथमिक विद्यालयों में प्ले वे कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके लिए संविलयन विद्यालय बेलवा बलुआ, संविलयन विद्यालय नरकटिया बुजुर्ग इनरहा, संविलयन विद्यालय रामपुर खास, प्राथमिक विद्यालय जमाली और प्राथमिक विद्यालय पिपरा रज्जब को प्ले वे के लिए चयनित किया गया। इन विद्यालयों में पांच वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा।
इन्हें खेल-खेल में पढ़ाने के लिए संसाधन जुटाएं जा रहे हैं, जिसमें आउटडोर खेल के लिए 40 हजार और बिल्डिंग एंड लर्निंग एड के 20 हजार रुपये समेत कुल 60 हजार रुपये खर्च कर प्ले वे कक्षाएं संचालन के लिए संसाधन जुटाएं जा रहे हैं। इन विद्यालयों में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्ले वे कक्षाएं शुरू कराने की योजना है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो जिले के अन्य विद्यालयों में भी प्ले वे कक्षाएं संचालित की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राम जियावन मौर्या ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विभाग गंभीर है। कॉन्वेंट विद्यालयों से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिले के पांच विद्यालयों में प्ले वे कक्षाएं संचालित करने की योजना बनाई गई है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में चयनित विद्यालयों में प्ले वे की कक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी।
You must log in to post a comment.