हमारे ‘पुलिस अंकल’: CO की सुरक्षा के साथ शिक्षा की मुहिम, 22 श्रमिकों के बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला

हमारे ‘पुलिस अंकल’: CO की सुरक्षा के साथ शिक्षा की मुहिम, 22 श्रमिकों के बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG
कानपुर देहात के अकबरपुर के लालपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए सीओ ने पहल की है। नए शिक्षण सत्र के पहले दिन उन्होंने 22 बच्चों का दाखिला मुरीदपुर प्राथमिक विद्यालय में कराया।

Out of school students
ये वह बच्चे हैं, जो कभी स्कूल नहीं गए।
सीओ ने स्कूल में बच्चों की माताओं को शपथ दिलाई कि वह अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजेंगी। माती स्थित एसपी कार्यालय में तैनात सीओ कार्यालय अरुण कुमार सिंह ने पढ़ाई से वंचित भट्ठा श्रमिकों के बच्चों को शिक्षित कराने का बेड़ा उठाया है।
उन्होंने लालपुर के पास स्थित एक ईंट भट्ठे में रहने वाले श्रमिकों के ऐसे बच्चों को चिह्नित किया जो कभी स्कूल नहीं गए। ऐसे 22 बच्चों को सीओ नए शिक्षण सत्र के पहले दिन निजी स्कूल की बस से प्राथमिक विद्यालय मुरीदपुर ले गए और सभी का दाखिला कराया।
सीओ बोले- बच्चे शिक्षा का महत्व समझें और पढ़ाई में रूचि लें
कुछ बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं था। इस पर शिक्षकों ने उन्हें प्रयास करके जल्द आधार कार्ड बनवाने का भरोसा दिया। सीओ ने कहा कि उनके प्रयास का लाभ अगर दस प्रतिशत बच्चों को भी मिल गया, तो उनकी पहल कामयाब हो जाएगी। वह चाहते हैं कि शिक्षा से दूर श्रमिकों के बच्चे इसका महत्व समझें और पढ़ाई में रूचि लें।
बच्चों को कैरम बोर्ड, बॉलीबाल आदि भी दिया
उन्होंने सभी बच्चों की मां को स्कूल बुलाया और अपने पाल्यों को नियमित पढ़ने के लिए भेजने की शपथ दिलाई। सीओ ने बच्चों के मनोरंजन के लिए कैरम बोर्ड, बॉलीबाल आदि दिया। इस मौके पर मनोचिकित्सक डॉ. पूनम गुप्ता, सीओ की पत्नी अंकिता व स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।
हिमांशु अवस्थी
You must log in to post a comment.