UP Weather Live: यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, कहीं हुई बूंदाबांदी, कहीं खिली धूप, इन जिलों होगी बारिश

UP Weather Live: यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, कहीं हुई बूंदाबांदी, कहीं खिली धूप, इन जिलों होगी बारिश
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG
अलीगढ़ में मौसम सुहावना
अलीगढ़ में सुबह बारिश से मौसम सुहावना हुआ है. वहीं सुबह बादल छाए रहे. हालांकि दोपहर में धूप निकलने की आशंका है.

UP WEATHER UPDATES
दिन में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.
गोरखपुर में निकली तीखी धूप
गोरखपुर में आज तीखी धूप निकली हुई है. शाम को आसमान में हल्क बादल छाए रहेंगे. रात में बारिश होने की उम्मीद है
लखनऊ में कुछ हिस्सों में छाए हुए हैं बादल
लखऊन के कुछ हिस्सो में सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. वहीं कुछ हिस्सों में धूप खिली हुई है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में आज तेज धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग की माने तो शाम होते प्रयागराज में शाम को हल्की बारिश होगी.
क्या आज लखनऊ में बारिश होगी
मौसम विभाग ने लखनऊ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को राजधानी में शाम को ही तेज बारिश होगी. हालांकि सुबह में बूंदाबांदी हुई है. लेकिन दोपहर में तीखी धूप निकलेगी. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, सलेमपुर, बलिया, हरदोई, फिरोजाबाद, चंदौली, ललितपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है,
लखनऊ में खिली धूप
लखनऊ में मंगलवार को सुबह सात बजे बूंदाबांदी हुई. लेकिन इसके बाद धूप निकल गई है. जबकि लखनऊ के कई इलाकों में आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं.
कानपुर में देर रात झमाझम कर हुई बारिश
कानपुर में सोमवार की देर रात लगभग 11:30 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट हुई है. सोमवार को दिन में तापमान में चढ़ाव की वजह से गर्मी बढ़ गई थी. लेकिन, देर रात हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की दोपहर तक हल्की बारिश होने की संभावना है. दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे. बारिश होने से रात का तापमान 24℃ पर पहुंच गया. दूसरी ओर दिन का तापमान 27℃ पर था.
लखनऊ में हुई बारिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह बारिश हुई. हालांकि बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है. लेकिन मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) को लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
You must log in to post a comment.