Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

PM SHRI Schools: यूपी के इस जिले में बनेंगे 11 पीएम श्री स्कूल, जानें क्या होगा खास

PM SHRI Schools: यूपी के इस जिले में बनेंगे 11 पीएम श्री स्कूल, जानें क्या होगा खास

यूपी के मिर्जापुर जिले के राजगढ़ ब्लाक का कंपेजिट स्कूल समुदवा समेत 11 स्कूलों का पीएम श्री स्कूल योजना के तहत हुआ है। अब शासन के आदेश के बाद इन सभी को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। पीएम श्री योजना के तहत चयनित बेसिक स्कूलों में आदर्श शिक्षा व्यवस्था का मॉडल विकसित किया जाएगा। यहां न्यू एजुकेशन पॉलिसी एनईपी – 2020 भी लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत जिले के 11 स्कूलों का चयन किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्रकिया में जनपद के एक जीआईसी समेत बेसिक के कंपोजिट स्कूल को मिलाकर 26 स्कूलों का चयन स्टेट सेलेक्शन कमेटी ने किया था।

Related Articles

PM SHRI Schools in mirjapur

बाद में केंद्रीय कमेटी ने पीएम श्री स्कूल के पैरामीटर्स के अनुसार 11 विद्यालयों को अंतिम रूप से चयन किया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय सुरसी सीखड़, राजगढ़ ब्लाक का कंपेजिट स्कूल समुदवा,
कंपोजिट स्कूल विशुनदासपुर कोन, सीएस तुलसी लालगंज, सीएस नदिनी छानबे, सीएस हा हलिया, सीएस फतेपुर जमालपुर, सीएस कुशहा छानबे, सीएस परशुरामपुर और सीएस कन्हईपुर पटेरा शामिल हैं।
क्या होगा बदलाव
–स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
–आदर्श वद्यिालय में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण। –सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था ।
–समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनश्चिति की जाएगी।
— प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित होगी पढ़ाई । -शक्षिकों के लिए भी काफी अहम होगा स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, वज्ञिान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी।

ये होगा टास्क
स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाना, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर देना प्राथमिकता होगी। स्कूल ड्रॉप आउट में भी कमी लाने की करना होगा कोशिश ।
इसके अलावा स्कूल राष्ट्रीय शक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने में मदद करेंगे, अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन और अनुकरणीय स्कूल के रूप में सामने आएंगे।
फाइनल रूप से केंद्रीय कमेटी ने जनपद के 11 पीएम श्री स्कूल को मंजूरी प्रदान की है। अब शासन के आदेश के अनुसार आगे का कार्य किया जाएगा। – गौतम प्रसाद, बीएसए मिर्जापुर

Back to top button
%d bloggers like this: