छुट्टी वाले दिन स्कूलों को खुलवाकर किताबें पहुंचायीं

छुट्टी वाले दिन स्कूलों को खुलवाकर किताबें पहुंचायीं
लखनऊ,
नगर व ग्रामीण इलाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) ने गुड फ्राई डे के अवकाश पर शुक्रवार को प्राइमरी स्कूलों को खुलवाकर किताबें पहुंचाईं।
बीईओ कार्यालय से प्रधानाध्यापकों को फोन कर रसोइयों व शिक्षामित्रों से स्कूल खुलवाकर किताबें रखवाईं। आपके प्रिय हिन्दुतान अ़खबार में सात अप्रैल के अंक में प्राइमरी के शिक्षक पढ़ाने के बजाय ढो रहे किताबें शीर्षक से प्रकाशित खबर का अधिकारियों ने लिया संज्ञान।
शासन ने पहली बार प्राइमरी स्कूलों में सत्र के पहले दिन से बच्चों को किताबें वितरित करने के निर्देश दिए थे। साथ में यह भी कहा था कि शिक्षक किताबें नहीं ढोएंगे। बल्कि बीईओ स्कूलों को किताबें मुहैया कराएंगे। शासन ने इसका बजट भी जारी किया गया है। इसके बावजूद शिक्षक किताबें ढोकर ला रहे हैं।
बीएसए की फटकार के बाद नगर और ग्रामीण इलाकों के सभी आठ ब्लॉकों के बीओने अवकाश के बावजूद स्कूलों में किताबें पहुंचवायी। बीएसए इस मामले में बीएसए अरुण कुमार का कहना है कि किताबें स्कूलों में पहुंचाने के लिए वाहन लगाए हैं।
You must log in to post a comment.