Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

59 प्रधानाचार्यों को वेतन रोकने की चेतावनी

59 प्रधानाचार्यों को वेतन रोकने की चेतावनी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Related Articles

Prerna DBT app का नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

कन्नौज। यू-डायस में लापरवाही बरतने पर 59 सहायता प्राप्त माध्यमिक व राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों का वेतन रोका जा सकता है। उनको चेतावनी जारी कर दी गई है। जिले के 125 विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें यूू-डायस का काम शुरू तक नहीं हुआ है।

UDISE PLUS DATA CAPTURED

डीआईओएस/उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र बाबू ने बताया कि जिले में 354 माध्यमिक स्कूल हैं। छह अप्रैल तक सभी विद्यालयों को शत-प्रतिशत यू-डायस की फीडिंग पूरी करनी थी पर अब तक काम अधूरा पड़ा है। जो भी वित्तविहीन स्कूल फीडिंग के कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 50-70 फीसदी कार्य विद्यालयों की ओर से पूरा नहीं किया गया है। ऑनलाइन फीडिंग शून्य प्रदर्शित हो रही है। इसको लेकर गूगल मीट व समीक्षा बैठक में भी निर्देश दिए गए थे। यू-डायस में विद्यालय के भवन, शिक्षक व अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्राओं के 52 कॉलम में जानकारी पूरी करनी है। 125 स्कूल ऐसे मिले हैं, जिन्होंने अब तक यू-डायस का कार्य शुरू नहीं किया है।

Back to top button
%d bloggers like this: