अनुपस्थित मिले 31 शिक्षकों का रुका वेतन

अनुपस्थित मिले 31 शिक्षकों का रुका वेतन
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Prerna DBT app का नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
ज्ञानपुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधार की दिशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का निरंतर प्रयास चल रहा है। 13 दिन के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 31 शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

School nirikshan
शिक्षा विभाग की सख्ती से मनमानी करने वाले शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गई है। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की टीम को निरीक्षण को लगाया गया था। अभोली, भदोही, सुरियावां, ज्ञानपुर व डीघ ब्लाक के एक दर्जन स्कूलों में निरीक्षण किया गया था। 13 दिन के निरीक्षण में कुल 31 शिक्षक गैर हाजिर मिले थे जिनका वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बेहतर शिक्षा मुहैया कराया जाए इसलिए निरीक्षण कर मनमानी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
You must log in to post a comment.