विद्यालय संचालन के समय में हुआ परिवर्तन, आदेश जारी

विद्यालय संचालन के समय में हुआ परिवर्तन, आदेश जारी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Prerna DBT app का नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
जोनपुर जनपद मे अत्यधिक धूप एवं गर्म हवाओं के चलते हो रही लगातार तापमान वृद्धि के कारण जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा 01 से 08 तक) के विद्यालय के समय को परिवर्तित करते हुए सुबह 7 बजकर 30 मिनट से अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट तक कर दिया है और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

School time changed
गौरतलब है कि विभिन्न समाचार पत्रों ने अत्यधिक धूप और गर्म हवाओं के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने -जाने में हो रही दिक्कतों को पिछले दिनों प्रमुखता से उठाया था।इस सम्बन्ध में शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जनपद जौनपुर इकाई के अध्यक्ष संजय सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मड़ियाहूं ब्लाक इकाई के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ विद्यालय संचालन का समय समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट से अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट तक किये जाने की मांग शुक्रवार की सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ 0 गोरखनाथ पटेल से मिलकर की थी।
You must log in to post a comment.