जिलाधिकारी महोदय से माध्यमिक शिक्षक संघ ने कक्षा 9 से 12 तक विद्यालयों का समय परिवर्तन की मांग, शासनादेश का दिया हवाला

जिलाधिकारी महोदय से माध्यमिक शिक्षक संघ ने कक्षा 9 से 12 तक विद्यालयों का समय परिवर्तन की मांग, शासनादेश का दिया हवाला
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/EMIc2lUUDpi02gEsnJVclg
लखनऊ : जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार से सहायता प्राप्त व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का समय शिक्षा संहिता के अनुसार पूर्व की भाॅति प्रातः 7ः30 बजे में से अपरान्ह 12ः30 बजे तक निर्धारित किए जाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने की है।
संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष व प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी व जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिलाधिकारी को प्रेषित किए गए पत्र में शिक्षा संहिता में निर्धारित समय सारणी के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा निर्गत शासनादेश दिनांक 30 अक्टूबर, 2014 के अनुसार विद्यालय का समय एक अप्रैल से प्रातः 7ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक निर्धारित है। जनपद लखनऊ में 1 अप्रैल, 2023 से समस्त विद्यालय प्रात 7ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक संचालित है। किन्तु जिलाधिकारी लखनऊ के 19 अप्रैल को जारी पत्र द्वारा माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 9 से कक्षा 12) का समय प्रातः 7ः30 बजे से अपरान्ह 1ः30 बजे तक कर दिया गया है जिससे भीषण गर्मी में छात्रों को अत्याधिक कठिनाई हो रही है।
पूर्व के वर्षो में जारी समय पत्र देखें –

शिक्षक नेताओं ने बताया कि जिलाधिकारी लखनऊ का विद्यालय समय परिवर्तन का आदेश शिक्षा संहिता व तत्सम्बन्धी शासनादेश का उल्लघंन है इसलिए विद्यालयों का समय पूर्ववत निर्धारित किए जाने की जिलाधिकारी से मांग की गई है।
You must log in to post a comment.