Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

बेसिक शिक्षकों की निगरानी करेंगे डायट के शिक्षक, आदेश पर शिक्षकों ने जताया विरोध

बेसिक शिक्षकों की निगरानी करेंगे डायट के शिक्षक, आदेश पर शिक्षकों ने जताया विरोध

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/FFtOYm3DHhL6OuvCyLivcG

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!

बेसिक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियों और शिक्षकों के कार्यों का डायट की ओर से फीड बैक लिए जाने के आदेश पर शिक्षकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।

शिक्षकों का कहना है कि कॉल के जरिए स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।

बरेली: बेसिक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियों और शिक्षकों के कार्यों का डायट की ओर से फीड बैक लिए जाने के आदेश पर शिक्षकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि कॉल के जरिए स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप
जिलाध्यक्ष, यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ नरेश गंगवार ने कहा शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है। वार्षिक परीक्षा के दौरान एक माह तक निरंतर विभागीय अधिकारी औचक निरीक्षण करते रहे और इस पूरे माह व्यापक स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया गया। शिक्षक समाज निजता का हनन होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन और आंदोलन को बाध्य होगा । जितेंद्र पाल गंगवार, शिक्षक नेता, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बताया कि स्कूलों के पहले अन्य विभागों में भी यह व्यवस्था लागू हो तभी बेसिक के शिक्षक भी इस व्यवस्था को स्वीकार करेंगे।

महानिदेशक के आदेशानुसार मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठनः प्राचार्य डायट
प्राचार्य डायट मुन्ने अली ने बताया कि महानिदेशक के आदेशानुसार मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है। प्रकोष्ठ की ओर से रोजाना किसी भी स्कूल में शैक्षिक गतिविधियां, बच्चों की संख्या आदि की जानकारी के लिए कॉल कर ब्योरा जुटाया जाएगा। रोजाना का ब्योरा महानिदेशक को भेजा जाएगा।

पांच सदस्यीय टीम करेंगी ऑनलाइन निरीक्षण
महानिदेशक के आदेश पर डायट की ओर से मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जो रोजाना कम से कम 10 बेसिक स्कूल में शैक्षिक गतिविधियां, बच्चों की उपस्थित संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में शिक्षकों को कॉल कर जानकारी लेंगे। गठित प्रकोष्ठ में प्राचार्य, एक वरिष्ठ प्रवक्ता, दो प्रवक्ता और एक तकनीशियन नियुक्त किया गया। है। जो रोजाना का ब्योरा तैयार कर सीधा महानिदेशक को भेजेंगे।

Back to top button
%d bloggers like this: