जिले में होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, अंकों की अनिवार्यता लागू

जिले में होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, अंकों की अनिवार्यता लागू
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/FFtOYm3DHhL6OuvCyLivcG
Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण प्रकि्रया शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एक ब्लॉक सक दूसरे ब्लॉक में शिक्षक आसानी से जा सकेंगे, यह प्रकि्रया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।
स्थानांतरण के साथ-साथ शिक्षकों का समायोजन भी होगा और सरप्लस शिक्षक हटेंगे। 28 अप्रैल से विभाग ने स्थानांतरण के लिए आवेदन करने की बात शासनादेश में कही है। जिले में 900 से अधिक शिक्षकों को एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरण लेना चाहते हैं, यदि समायोजन होता है तो काफी सरप्लस शिक्षक भी हट जाएंगे। आवेदन होने के बाद ही विभाग मेरिट के आधार पर शिक्षकों के स्थानांतरण करेगा। जिले के सबसे ज्यादा शिक्षक गुलावठी, बीबीनगर, स्याना, बुलंदशहर एवं सिकंदराबाद ब्लॉक में अपना ट्रांसफर कराना चाहते हैं। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि स्थानांतरण एवं समायोजन को लेकर शासन से प्रकि्रया शुरू हो गई है, मगर जिले पर आदेश नहीं हैं। शासन की जो गाइड लाइन होगी उसी के आधार पर जिले में स्थानांतरण किए जाएंगे।
इस तरह मिलेंगे अंक
अन्त: जनपदीय स्थानांतरण लेने वाले शिक्षकों के लिए जो अंकों की अनिवार्यता रखी गई है उसमें 15 अंक हैं। श्रेणी में असाध्य या गंभीर रोग से ग्रस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, स्वयं पति या पत्नी, अविवाहित पुत्र पुत्री को रखा गया है। इसके अलावा दिव्यांग शिक्षक, स्वयं या पति-पत्नी, अविवाहित पुत्र या पुत्री वाली श्रेणी में दस अंक। ऐसे शिक्षक या शिक्षिका जिनके पति या पत्नी सरकारी सेवा केंद्र सरकार, तीनों सेनाओं या बेसिक शिक्षा के अधीन कार्यरत हों उन्हें दस अंक मिलेंगे। पुत्र-पुत्रियों का अकेले पालन करने वाले शिक्षक भी इस श्रेणी में आएंगे। राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कार वाले शिक्षक को भी पांच अंक इसमें महिला व पुरूषों के अंक अलग होंगे।
You must log in to post a comment.